चेन्नई, 21 दिसंबर (वीएनआई)| तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। इस निर्वाचन क्षेत्र पर दो लाख से अधिक मतदाता 59 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। मतगणना 24 दिसंबर को होगी।
इस सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवार एआईएडीएमके के ई.मधुसूदनन, डीएमके के एन.मारुधु गणेश, एक निर्दलीय उम्मीदवार दिनाकरन और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के.नागाराजन के बीच है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अर्धसैनिकबलों की 15 कंपनियां और 2,500 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कई सीसीटीवी कैमरा, फ्लाइंग स्क्वैड और निगरानी टीम भी मुस्तैद की गई है। हालांकि, इस सीट पर उपचुनाव पहले अप्रैल में होने थे लेकिन एक उम्मदीवार द्वारा बड़े स्तर पर मतदाताओं को रिश्वत देने की शिकायतों के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!