नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से देश की राजधानी दिल्ली में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे है और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस के 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 8593 नए मामले दर्ज किए गए, इस बीच दिल्ली में कोरोना से 85 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद कुल मरने वाले लोगों की संख्या 7228 हो चुकी है। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन कोरोना मामलों ने आठ हजार के आंकड़े को पार किया है।