नई दिल्ली, 26 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सैम पित्रोदा को चुनाव प्रचार निगरानी समिति के प्रमुख बनाया है।
कांग्रेस की चुनाव प्रचार निगरानी समिति में सैम पित्रोदा के अलावा कांग्रेस के कई नेता जैसे पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता, प्रवीन चक्रवर्ती, प्रियंका चतुर्वेदी, दिव्या स्पंदना और मनीष चतरा को भी शामिल किया गया है। कमेटी के सदस्य लोकसभा चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग करेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के लिए विज्ञापन एजेंसी भी हायर कर ली है। गौरतलब है कि हाल ही में सैम पित्रोदा ने पुलवाम हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, 'मुझे पुलवामा हमले के बारे में ज्यादा पता नहीं है लेकिन ऐसे हमले होते रहते हैं, मुंबई के ताज होटल और ओबेरॉय होटल में भी हमले हुए। हम भी उस वक्त प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने विमान भेज सकते थे लेकिन इस तरह से करना सही नहीं होता। पित्रोदा के इसी बयान पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा था।
No comments found. Be a first comment here!