कानपुर, 22 सितम्बर (वीएनआई)| भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन आज दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 291/9 रन बना लिए हैं।
दिन की समाप्ति पर रविन्द्र जडेजा 16 और उमेश यादव आठ रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम में मेजबानों को निराश किया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा चेतेश्वर पुजार ने 62 रनों का योगदान दिया। पुजारा ने अपनी पारी में 109 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। वहीं, विजय ने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों की मदद से अर्धशतकी पारी खेली। रोहित शर्मा ने भी 40 रनों की जूझारू पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और स्पिनर मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। नील वेगरन, मार्क क्रेग और इश सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली।