जोधपुर, 17 जनवरी (वीएनआई)| भारतीय वायुसेना के देसी लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30 एमकेआई में आज देश की पहली महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उड़ान भरी।
भारत में तैयार दो इंजनों वाला यह लड़ाकू विमान परमाणु हमले करने में सक्षम है। हरे जैतून रंग की फ्लाइट सूट पहनी सीतारमन को विमान के कॉकपिट में बैठे देखा गया। उन्होंने राजस्थान के जोधपुर स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी। मंत्री की ओर से ट्विटर पर भेजी गई तस्वीरों में वह उड़ान भरने से पहले लड़ाकू विमान से खुद रूबरू हो रही हैं। सुखोई एसयू-30 एमकेआई एक बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है। इसे रूसी विमान निर्माता कंपनी सुखोई की मदद से देसी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।
No comments found. Be a first comment here!