सोल, 31 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर कोरिया ने आज 2 बलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया ने आज यह जानकारी दी है।
दक्षिण कोरिया के ने बताया कि आज तड़के पूर्वी तट पर वोनसान क्षेत्र से 2 उपकरण दागे गए और जिन्होंने करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय की। एक बयान में कहा हम जोर देकर यह बात कहते हैं कि मिसाइल प्रक्षेपणों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने में मदद नहीं मिलेगी। हम उत्तर कोरिया से इस प्रकार के कृत्यों को नहीं करने की अपील करते हैं। गौरतलब है उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले भी दो मिसाइलें दागी थीं। उस वक्त नॉर्थ कोरिया ने उसे अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के नियोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ चेतावनी करार दिया था।
No comments found. Be a first comment here!