कोलकाता, 3 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज न्यूज़ीलैंड ने भारत के 376 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गवांए 55 रन बना लिए हैं।
कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 31 और मार्टिन गुप्टिल 24 क्रीज पर डटे हुए हैं। लाथम ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं। वहीं गुप्टिल ने 44 गेंदों का सामना किया है और गेंद को तीन बार सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इससे पहले भारत की दूसरी पारी 263 रनों पर सिमट गई थी। मेजबान टीम की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 82 और रिद्धिमान साहा ने 58 रनों का योगदान दिया था। रोहित ने अपनी पारी में 132 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाए। साहा ने अपनी पारी में 120 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए।
अपने तीसरे दिन (रविवार) के स्कोर आठ विकेट के नुकसान 227 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम सोमवार को अपने खाते में 36 रन ही जोड़ पाई। रविवार के नाबाद बल्लेबाज साहा और भुवनेश्वर कुमार (23) ने नौवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। नील वेगनर ने भुवनेश्वर को 251 रनों के कुल योग पर आउट कर भारत को दिन का पहला झटका देकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद साहा ने मोहम्मद समी (1) के साथ टीम के खाते में 12 रन और जोड़े, लेकिन ट्रेंट बाउल्ट ने समी को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड को पहली पारी में 204 रनों पर ढेर कर भारत अपनी पहली पारी के आधार पर 112 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रहा था।