नई दिल्ली, तीन मार्च (शोभना जैन,वीएनआई) विदेश सचिव एस. जयशंकर अपनी \'सार्क यात्रा \'के अहम पड़ाव मे आज इस्लामाबाद पहुंचे. आज वे पाकिस्तान के विदेश सचिव ऐजा्ज़ चौधरी के साथ \"दक्षेस\" को मजबूत बनाने के उपायो के साथ ही द्विपक्षीय मसलो पर भी बातचीत करेंगे. गौरतलब है दोनो देशो के बीच सात महीने बाद आज एक बार फिर विदेश सचिव स्तर की बातचीत हो रही है। बातचीत के बाद वो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात करेंगे। भारत की इस सकारात्मक पहल पर इस्लामाबाद ने उम्मीद जताई है कि जयशंकर की इस दो दिन की पाक यात्रा से दोनों देशों के बीच \'नियमित बातचीत\' की ज़मीन तैयार होगी और बातचीत का ये सिलसिला भी फिर शुरू हो सकेगा। इस मौके पर विश्वास बहाली के कुछ उपायो पर भी चर्चा होने के संकेत है. हालांकि भारत की तरफ से कहा गया है विदेश सचिव का यह दौरा \'एक सार्क यात्रा है, न कि कोई पाक यात्रा \', लेकिन साथ ही उसने इस बातचीत मे उसने द्विपक्षीय मुद्दो पर भी चर्चा होने से इंकार नही किया था . विश्लेषको का मानना है कि इस यात्रा से दोनो देशो के बीच पिछले कुछ समय से रिश्तों मे जमी बर्फ को पिघलाने मे निश्चित तौर पर मदद मिलेगी.ऐसी उम्मीद है कि भारत इस बातचीत मे आतंकवाद, सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लघंन जैसे अनेक मुद्दे उठा सकता है.
पिछले साल अगस्त महीने में भारत को पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाने की तमाम पहल के बावजूद पाकिस्तान के \'नकारात्मक रवैये\' की वजह से दोनो के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत अंतिम वक्त मे रद्द करनी पड़ी थी क्योंकि दोनो देशो के बीच प्रस्तावित विदेश सचिव वार्ता से ठीक पहले भारत सरकार के ऐतराज के बावजूद दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कश्मीर के अलगावादी नेताओं से मुलाकात की थी। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क यात्रा की पहल कर एक बार फिर पाकिस्तान पर भरोसा जताया है। विदेश सचिव एस जयशंकर की इस पाक यात्रा को भारत की तरफ से रि्श्ते सामान्य बनाने की फिर्से एक नई पहल माना जा रहा है.मू्लतः यह विदेश सचिव की \'सार्क़ यात्रा\' है, जो इन देशो के साथ रिश्ते मजबूत बनाने के लिये हो रही है, लेकिन इस दौरान इन देशो के साथ द्विपक्षीय मुद्दो पर भी बातचीत हो रही है,सबकि निगाहे इसी द्विपक्षीय बातचीत पर टिकी है.कल वे यहा से अफगानिस्तान जायेंगे. विदेश सचिव सार्क देशो के साथ रि्श्ते मजबूत करने के लिये सार्क यात्रा के पहले चरण मे एक मार्च को भूटान की राजधानी थिम्पू मे थे.यात्रा के तीसरे पड़ाव मे बंगलादेश के बाद आज वे यहा आये है. सार्क यात्रा के कल संपन्न हो रहे यात्रा के पहले चरण के बाद इस सार्क यात्रा के दूसरे चारण मे वे इसी माह दक्षेस के अन्य सदस्य देश नेपाल, श्रीलंका तथा मालदीव्स भी जायेंगे, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के मध्य मे प्रस्तावित श्री लंका यात्रा से पहले आगामी छह मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनकी यात्रा के दौरान बातचीत के एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिये आगामी छह मार्च को श्रीलंका जा रही हैं .वी एन आई