कोलोंबो , 01 सितम्बर (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन आज भारत ने ईशांत और आश्विन की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका को 117 रन से हराया।
भारतीय टीम ने इसी के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर श्रीलंका में 22 साल बाद कप्तान कोहली की अगुवाई में टेस्ट सीरीज जीत इतिहास रचा। चेतेश्वर पुजारा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और सीरीज में 21 विकेट लेने वाले स्पिनर आर आश्विन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
श्रीलंका ने 386 रन के जवाब में अपने चौथे दिन के स्कोर 67/3 रन से आगे खेलते हुए पांचवे दिन उसकी दूसरी पारी 268 रन बनाकर सिमटी। कप्तान मेथुज 110 बनाकर शानदार शतक लगाया और परेरा ने 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन और दूसरी पारी में 274 रन बनाये थे, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 201 रन बनाये थे। भारत की तरफ से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 145 रन बनाकर शानदार शतक लगाया था और दूसरी पारी में आश्विन 58 और रोहित शर्मा ने 50 रन बनाकर शानदार अर्धशतक लगाया।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 47 ओवर में 134/5 रन बनाये। श्रीलंका टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो कप्तान मेथुज और सिल्वा के बीच 5 वे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी को आज सुबह उमेश यादव ने तोडा और सिल्वा को 27 रन पर पवेलियन भेज दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद आश्विन ने थिरिमाने को 12 रन पर आउट कर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन भेज दी थी। इसी दौरान कप्तान मेथुज ने 118 गेंद में अपना अर्धशतक लगा दिया।
दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक श्रीलंका ने 80 ओवर में 249/6 रन बनाये। भोजनकाल के बाद कप्तान मेथुज ने परेरा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को हार की तरफ जाने से रोकने की कोशिश जरूर की, मगर आश्विन ने 135 रन की इस मज़बूत साझेदारी पर विराम लगा दिया और परेरा अपना दूसरा अर्धशतक बनाने के बाद 70 रन पर पवेलियन लौटे। इसी बीच कप्तान मेथुज ने 217 गेंद में 12 चौक्के की मदद से अपना शतक जड़ दिया था।
चायकाल के बाद श्रीलंका की मज़बूत दीवार दिख रहे कप्तान मेथुज को इशांत ने 110 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर ढहा दिया और उसके बाद आश्विन और मिश्रा ने भारत की जीत की कहानी लिख दी। आश्विन ने पहले हेराथ को 11 पर एलबीडबल्यू और प्रसाद को 6 रन पर कैच आउट करवाया। फिर मिश्रा ने प्रदीप को शून्य पर एलबीडबल्यू आउट कर श्रीलंका की दूसरी पारी 268 रन पर समाप्त कर दी। भारत के लिए आश्विन ने चार विकेट, ईशांत ने तीन विकेट और उमेश यादव ने दो विकेट लिए।