नई दिल्ली, 03 मार्च, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर से जगमोहन डालमिया अध्यक्ष डी का चुनाव जीत गए है, डालमिया की 10 साल बाद फिर से वापसी कर रहे है, इससे पहले वो 2004 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके है।
2.बीसीसीआई के सेक्रेटरी पद चुनाव हिमाचल क्रिकेट संघ के प्रमुख अनुरागा ठाकुर ने संजय पटेल को हराकर जीता, तो जॉइंट सेक्रेटरी का पद अमिताभ चौधरी को मिला और अनिरुद्ध चौधरी राजीव शुक्ला को हराकर कोषाध्यक्ष बने।
3. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा है की भारतीय टीम काफी आगे जा सकती है और चैंपियन भी बन सकती है।
4. आईसीसी की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार बल्लेबाज़ी में भारत के विराट कोहली नीचे खिसककर चौथे स्थान और भारत के कप्तान धोनी दसवें स्थान पर पहुँच गए है, जबकि शिखर धवन में अपना सातवां स्थान बरक़रार रखा है, गेंदबाज़ी में भारत के मोहम्मद शमी और स्पिनर आर आश्विन ने लम्बी छलांग लगई है, आश्विन 16 स्थान पर और शमी 11 वे स्थान पर पहुँच गए है।
5. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने इच्छा जताई है की वो फिर से इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में खेलना चाहते है।
6. आज से शुरू हो रहे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तरफ से साइना नेहवाल और पी कश्यप की जोड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
7. भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने मौजूदा सत्र में चार बार चीन की सी सु वेई के साथ जोड़ी बनने के बाद अब मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने का फैसला लिया है।