कोलोंबो, 20 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन आज दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 97/2 रन बना लिए है। लोकेश राहुल 39 और विराट कोहली 48 रन बनाकर खेल रहे है।
इससे पहले भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने तीन बदलाव कर शिखर धवन, हरभजन सिंह और वरुण एरोन की जगह मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को टीम में जगह दी है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 26 ओवर में 97/2 रन बनाये। चोट के बाद टीम में वापिस आये मुरली विजय बिना खता खोले ही धमिका प्रशाद का शिकार हो गए, उसके बाद अजिंक्य रहाणे का स्थान बदल पारी को सँभालने भेजा गया लेकिन वो खुद ही धमिका की गेंद पर संभल नहीं पाये और ४ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर कप्तान कोहली और सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए भारतीय पारी को संभाला और लंच तक भारत को कोई तीसरा नुकसान नहीं होने दिया ।