नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) ओलिंपिक पदक विजेता रेस्लर सुशील कुमार को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उसके एक साथी के साथ आज मुंडका से गिरफ्तार किया है।
मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के सामने पुलिस ने सुशील कुमार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी। कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड दे दी है। हालांकि पुलिस ने 12 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों का ही दिया।गौरतलब है सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे।