नई दिल्ली, 05 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, तीसरे दिन के पहले सत्र भोजनकाल तक भारतीय टीम ने 51/2 रन बनाये । भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 264 रन की बढ़त बनाई।
इससे भारतीय टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाये, रहाणे ने शतक (127) और आश्विन ने अर्धशतक (53) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एब्बॉट ने (5/40) और पीट ने (4/117) विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 121 रन बनाये, डिविलियर्स ने 42 और बवुमा ने 22 रन बनाये। भारत की तरफ से जडेजा ने 5/30 विकेट लिए।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 26 ओवर में 51/2 रन बना लिए थे। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में दिन की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मोर्कल ने अपनी तूफानी रफ़्तार से पहले मुरली विजय को 3 के योग पर विकेट के पीछे, फिर रोहित को शून्य पर बोल्ड कर भारत को दोहरा झटका दिया। उसके बाद धवन और पुजारा ने पहले सत्र की समाप्ति तक भारतीय पारी को सँभालते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पंहुचा दिया था, धवन 20 और पुजारा 27 रन बनाकर खेल रहे है।