नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई)। वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने कोई नई व्यवस्था नहीं तय की है और ना ही इसमें कोई बदलाव किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया है कि वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कोई नई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है, ना ही उनके किसी से मिलने पर कोई रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा है कि वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय समय पर समीक्षा की जाती है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में गृहमंत्रालय ने वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है और सभी प्रदेशों को इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं, जो कि एक नियमित अभ्यास है। कोई भी गाइडलाइन या दिशा-निर्देश नया नहीं है।
गौरतलब है गृह मंत्रालय की यह सफाई तब आई है, जब मंगलवार यह खबर आई थी कि प्रधानमंत्री को खतरा है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके बाद मंत्रियों को भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एसपीजी से अनुमति लेनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!