नई दिल्ली, 04 दिसंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेला जा रहा है, दूसरे दिन के दूसरे सत्र चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 334 के जवाब में 38/1 रन बनाये । भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर अभी भी 296 रन की बढ़त प्राप्त है।
इससे भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर 231/7 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन 334 रन बनाकर सिमटी, रहाणे ने शतक (127) और आश्विन ने अर्धशतक (53) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एब्बॉट ने (5/40) और पीट ने (4/117) विकेट लिए।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 113 ओवर में 326/8 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत जबरदस्त की, अजिंक्य रहाणे ने अपने कल के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 180 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से अपना पांचवा और भारत में पहला शतक लगाया। लेकिन रहाणे और अस्श्विन् के बीच 8 वे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को इमरान ताहिर ने तोडा और रहाणे को 127 के योग पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद आश्विन ने रहाणे की कमी को पूरा करते हुए अपना छठा और मौजूदा सीरीज में पहला अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
भोजनकाल के बाद काईल एब्बॉट ने पहले आश्विन को 56 पर कैच आउट और फिर इशांत को शून्य पर एलबीडबल्यू कर भारत की पहली पारी को 334 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एब्बॉट ने पांच और पीट ने चार विकेट लिए, जबकि ताहिर को एक विकेट मिला।
जवाब में द. अफ्रीका ने चायकाल तक 19 ओवर में 38/1 रन बना लिए थे, दक्षिण अफ़्रीकी सलामी जोड़ी एल्गर और बवुमा की साझेदारी को उमेश यादव ने तोडा और एल्गर को 17 के योग पर विकेट के पीछे आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अमला 1 रन और बवुमा 20 रन बनाकर खेल रहे है।