टोरंटो, 24 अप्रैल (वीएनआई)। कनाडा के टोरंटो शहर में वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए।
यह घटना सोमवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे उस समय हुई, जब वैन ड्राइवर शहर के लोकप्रिय योंग स्ट्रीट की ओर बढ़ रहा था और देखते ही देखते भीड़ को कुचलते हुए निकल गया। इस दौरान उसने वैन की रफ्तार बढ़ा दी लेकिन जल्द ही वैन एक बस शेल्टर से जा टकराई। यह शहर के इतिहास की सबसे भयावह घटना थी। वैन ड्राइवर की पहचान रिचमंड हिल के 25 वर्षीय एलेक मिनासियान के रूप में की गई है। भीड़ को कुचलते हुए भागने की कोशिश कर रहे वैन ड्राइवर पर एक पुलिसकर्मी ने बंदूक तानी और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा। संदिग्ध हमलावर ने पुलिसकर्मी को बताया कि उसके पास बंदूक है। इस पर पुलिसकर्मी ने चिल्लाकर कहा, "जमीन पर लेट जाओ, वरना गोली मार दी जाएगी। इसके जवाब में संदिग्ध ने कहा, "मुझे मार दो।" हालांकि, इसके बाद उसने जल्द ही आत्मसमर्पण कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!