नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र में बीते दिन पेश हुए आम बजट 2024 में गैर एनडीए शासित राज्यों को अनदेखा करने पर विपक्ष एनडीए सरकार के काफी नाराज है। वहीं विपक्षी दल इस बजट को 'कुर्सी बचाओ बजट' करार दिया है। इसी बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी को सख्त लहजे में चेताया है।
एमके स्टालिन ने आज कहा कि अगर वह शासन पर ध्यान देने के बजाय विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बनाना जारी रखते हैं तो वो दिन दूर नहीं जब वो "अलग-थलग" पड़ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव खत्म हो गया है। अब हमें देश के बारे में सोचना है। बजट आपकी सरकार को बचाएगा, लेकिन राष्ट्र को नहीं बचाएगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें विपक्षी दलों के नेता संसद के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस पर लिखा है कि 'देश मांगता इंडिया का बजट, नहीं चाहिए एनडीए का बजट।
तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण और कोयंबटूर में इसी तरह के विकास जैसे बुनियादी ढाँचे की परियोजनाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। डीएमके ने कहा है कि चेन्नई और दक्षिणी जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की बहाली के लिए धन का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। राज्य ने 37,000 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन अभी तक उसे केवल 276 करोड़ रुपये ही मिले हैं।
No comments found. Be a first comment here!