नयी दिल्ली वीएनआइ 26 /2 /2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू की रैली में कहा - सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा.. . एल.ओ.सी के पार जाकर आतंकी कैंपों पर हुई जबर्दस्त कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली सभा थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी गीत को दुहराया , जिसे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव अभियान में गाया जाता था . पीओके में आतंकियों के खिलाफ एयर फोर्स की कार्रवाई के बाद राजस्थान के चुरु में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में कहा था कि देश नहीं झुकने दूंगा, मगर आज फिर कह रहा हूं कि मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
कहा जाता है वायु सेना वाले अपने "पर" आस्मां के ऊपर फैला लेते हैं ईगल की तरह और अपनी निगाहें दुश्मन पर केंद्रित कर लेते हैं
No comments found. Be a first comment here!