नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के एकबार फिर से लगातार बिगड़ते हालात के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत में फिलहाल जल्दबाजी में लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं दिख रही है।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश में फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन वाली स्थिति अभी पैदा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, भारत में कोरोना के मौजूदा हालतों को लेकर कई एक्सपर्ट की टीमों के साथ चर्चा कर रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम आधारभूत संरचना और इलाज के लिए उस दौरान प्लानिंग कर रहे थे। हम कोरोना के खिलाफ लड़ने की योजना तैयार करना चाहते थे। हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। लेकिन अब स्थिति अलग है। फिर भी, हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी हो, हम उसी के अनुसार हम आगे बढ़ेंगे। मगर जलदबाजी में लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति फिलहाल देश में नहीं दिख रही है।