इम्फाल, 11 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मणिपुर पहुंचे, उन्होंने मणिपुर की स्थिति का एक 5 मिनट का वीडियो पोस्ट करते हुए, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'मणिपुर की स्थिति में कोई सुधार नहीं है, आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है - आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं। प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद आ कर प्रदेश वासियों की तकलीफ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी और इंडिया मणिपुर में शांति की जरूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे। गौरतलब है हिंसा शुरू होने के बाद राहुल गांधी का मणिपुर में यह तीसरा दौरा है।
No comments found. Be a first comment here!