नई दिल्ली, 05 मई, (वीएनआई) ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ बड़ा करिश्मा कर करते हुए एकदिवसीय में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी ऐतिहासिक साझेदारी की।
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शुरू हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के पहले मुक़ाबले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और जॉन कैंपबेल ने एकदिवसीय क्रिकट के इतिहास में पहले विकेट के लिए 365 रन की सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया है। इससे पहले एकदिवसीय में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही मार्वन सैमुअल्स और क्रिस गेल की जोड़ी के नाम दर्ज है। इन दोनों ने वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी बनाई थी।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए शाई होप और कैंपबेल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47.2 ओवर में 365 रन की साझेदारी की। यह वनडे क्रिकेट में पहले विकेट लिए साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। कैंपबेल 48वें ओवर में 137 गेंद पर 179 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और छह छक्के लगाए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शाई होप ने 152 गेंद पर 170 रन की पारी खेली। उन्होंने 22 चौके और दो छक्के लगाए।गौरतलब है अगर एकदिवसीय में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करे तो होप और कैंपबेल रिकॉर्ड बनाने से महज आठ रन से चूक गए। वेस्टइंडीज के मार्वन सैमुअल्स और क्रिस गेल की जोड़ी ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 372 रन की साझेदारी कर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था।
No comments found. Be a first comment here!