अमरावती, 14 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टीडीपी नई सरकार के शपथ ग्रहण के दो दिन बाद आज गठबंधन सहयोगी जनसेना पार्टी के प्रमुख और सुपरस्टार पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है।
पवन कल्याण को डिप्टी सीएम के अलावा कल्याण को पंचायती राज, ग्रामीण विकास और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के साथ-साथ पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भी प्रभार दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने अपने बेटे और मंगलगिरी के विधायक नारा लोकेश को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया है। नारा लोकेश को आईटी पोर्टफोलियो के अलावा मानव संसाधन विकास और आरटीजी मंत्रालय भी दिया गया है।
गौरतलब है तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख नायडू ने 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं अमित शाह और नितिन गडकरी की मौजूदगी में शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!