देहरादून, 3 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे और यहां केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही सुबह करीब 8.50 बजे वहां पहुंच गए। केदारनाथ के कपाट छह महीने पहले सर्दियों में बंद हुए थे। प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री को मंदिर की एक प्रतिमूर्ति भी भेंट में दी गई। केदारनाथ मंदिर चार धामों में से एक है।
इससे पहले उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्णकांत पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां पहुंचने पर मोदी का स्वागत किया। उत्तराखंड की यात्रा से एक दिन पूर्व आज मोदी ने ट्वीट किया था, "कल (बुधवार) मैं देव भूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाऊंगा और केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करूंगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, कल (बुधवार) हरिद्वार में मैं पतंजलि शोध संस्थान का उद्घाटन करूंगा।