गुरुग्राम, 20 दिसंबर, (वीएनआई) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का आज 89 साल की उम्र में उनके गुरुग्राम स्थित अपने निवास स्थान पर निधन हो गया। वहीं राज्य सरकार ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
पांच बार के हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला पिछले काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभय, अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ओमप्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर लेकर सड़क मार्ग से सिरसा रवाना हो गए। गौरतलब है चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे थे।
वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा। इसके अलावा 21 दिसंबर को हरियाणा में एक दिन का अवकाश रहेगा। हरियाणा सरकार ने यह आदेश पुलिस को भेज दिया है।
No comments found. Be a first comment here!