नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से चल रहे सियासी उठापटक के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, सीएम फडणवीस और डेप्युटी सीएम अजित पवार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज महाराष्ट्र में जारी संकट पर सुनवाई करते हुए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने तत्काल बहुमत परीक्षण पर कोई फैसला नहीं लिया और सोमवार को सुबह 10 बजे तक सुनवाई का समय दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डेप्युटी सीएम अजित पवार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने साथ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोमवार सुबह राज्यपाल का आदेश और फडणवीस की तरफ से उनके पास दिए गए लेटर ऑफ सपॉर्ट की कॉपी कोर्ट में पेश करें। गौरतलब है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के शपथग्रहण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
No comments found. Be a first comment here!