नरेंद्र मोदी ने कहा इंडी ने देश को ह‍िंसा की आग में झोंका

By VNI India | Posted on 7th Jun 2024 | राजनीति
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली 07 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 में चौंकाने वाले नतीजे आने के बाद बीजेपी जहाँ बहुमत से दूर 240 सीटों पर रही, वहीं उसके गठबंधन एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है। आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। 

नरेंद्र मोदी ने चुनाव में लाखों कार्यकर्ताओं के कठ‍िन परिश्रम को लेकर स‍िर झुकाकर सम्मान कि‍या। मोदी ने कहा क‍ि मैं अपने निजी जीवन में जिम्मेदारी का भाव महसूस करता हूं। मैं जीवन में हमेशा जिस चीज पर जोर देता हूं, वह है 'विश्वास'! आपने 2019 में मुझे अपना नेता चुना। और आज, 2024 में भी, आपके चुने हुए नेता के रूप में यहां खड़े होकर, मुझे लगता है कि हमारे बीच 'विश्वास का पुल' इतना मजबूत, इतना मजबूत रहा है। उन्होंने आगे कहा क‍ि यह मेरा सौभाग्य है कि आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना और मुझे एक नई जिम्मेदारी दी। मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं। एनडीए ने जो दायित्‍व द‍िया है, उसके ल‍िए मैं आभारी हूं। यह अटूट र‍िश्‍ता, विश्वास की मजबूत धरातल पर है। यह पल मेरे ल‍िए भावुक करने वाला है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने आगे कहा क‍ि इंडिया गठबंधन स‍िर्फ सत्ता सुख के ल‍िए एकजुट हुआ। इंडी गठबंधन वालों ने मतदान पूरा होने, मतगणना तक देश को हिंसा की आग में झोंकने में कोशिश की गई। देश के लोगों को बांटने का प्रयास कि‍या। देश को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया। यह ऐसे लोग हैं क‍ि खुद के पीएम का अपमान करते हैं। कांग्रेस ने जनता के धोखा कि‍या। गरीबों का अपमान कि‍या है। उन्होंने गरीबों को भ्रम‍ित क‍ि‍या। कांग्रेस के दफ्तरों पर पर्ची ल‍िए लोग खड़े हैं और पैसे का इंतजार कर रहे हैं। लेकि‍न, बदले में उन्‍हें डंडे मारे जा रहे हैं।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india