नई दिल्ली, 7 मार्च (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज कहा कि जब संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के लिए आएगा तो उनकी पार्टी इसका विरोध करने के लिए "सभी लोकतांत्रिक तरीकों" का पालन करेगी और उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ब्लॉक प्रस्तावित कानून की "विषय-वस्तु, मंशा और सीमा" के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता रमेश ने बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत से पहले कहा कि विधेयक का संयुक्त रूप से विरोध करने के लिए भारत ब्लॉक की पार्टियों के बीच "व्यापक परामर्श" होगा और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता जल्द ही इस मुद्दे पर भारत की पार्टियों के साथ समन्वय करेंगे। रमेश ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक संभवतः बजट सत्र के दूसरे भाग में आएगा और "इसमें कोई संदेह नहीं है" कि कांग्रेस इस विधेयक का विरोध करने जा रही है और कई अन्य राजनीतिक दल भी इसका विरोध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, मुझे लगता है कि भारत के राजनीतिक दलों का पूरा राजनीतिक स्पेक्ट्रम विधेयक की विषय-वस्तु, मंशा और सीमा के विरोध में है। जिस तरह से विधेयक को जबरन पारित किया गया, उसने संसद की संयुक्त समिति प्रक्रिया का मजाक उड़ाया।
No comments found. Be a first comment here!