नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा घोषित बुलेट ट्रेन तो नहीं आई, लेकिन बुलेट ट्रेन की गति से भी अधिक तेजी से बढ़ रही महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोग जवाब चाहते हैं, न कि और अधिक "जुमलाबाज़ी"। टमाटर और दूध जैसी चीज़ों की कीमतों में तेज़ी से वृद्धि हुई है, जिससे घरेलू बजट पर और दबाव बढ़ गया है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि वादा किए गए 'अच्छे दिन' कब आएंगे,। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि ये आर्थिक चुनौतियां आम नागरिकों को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं, उन्होंने कहा, "बहुत मार" जिसका मतलब है "बहुत तकलीफ़।" 'बहुत हुई महंगाई की मार' का नारा देकर सत्ता में आने वाली मोदी सरकार के राज में हर चीज महंगी होती जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!