दिल्ली, 3 जुलाई, (वीएनआई) झामुमो ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक बार फिर सीएम बदलने की तैयारी कर ली है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है हेमंत सोरेन फिर से झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के बीच एक अहम बैठक हुई। जिसमें हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने का निर्णय लिया गया। इस मीटिंग के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जेएमएम और सहयोगी दलों की बैठक के बाद सीएम चंपई सोरेन सीधे राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान सीएम चंपई के साथ हेमंत सोरेन समेत जेएमएम के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!