श्रीनगर, 20 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं पाकिस्तान सेना की तरफ से पुंछ सेक्टर में जारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा। पुंछ के शाहपुर और केरनी सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की है। जिसका करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसका तगड़ा जवाब सेना ने दिया। वहीं बुधवार को सेना ने बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से दागे गए 9 जिंदा मोर्टार को नष्ट किया था।
No comments found. Be a first comment here!