नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष की उनके घर के बाहर घेरकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। जिसके बाद बीएसपी के समर्थकों में भारी आक्रोश है। वहीं इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्राँग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग को आज शाम चेन्नई के पेरांबूर में उनके घर के पास 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक से आए हमलावरों ने आर्मस्ट्रांग पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आर्मस्ट्रांग चेन्नई नगर निगम के पार्षद भी रहे हैं। ऐसे में उनकी हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी नेता मौके पर पहुंचे। वहीं घटनास्थल और अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
वहीं चेन्नई पुलिस के अनुसार घटना सेम्बियम पुलिस एरिया में हुई, जहां बीएसपी नेता के. आर्मस्ट्रांग की पेरांबूर में उनके आवास के पास अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
No comments found. Be a first comment here!