नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए हैं और 10 नई मौतें हुईं हैं। कुल 5194 मामलों में से 4312 एक्टिव केस हैं जबकि इस वायरस के संक्रमण से 401 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 149 लोगों की मौत हुई है। इसके आलावा देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले आए हैं जहां मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को 150 नए केस सामने आए थे जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1018 हो गई।
No comments found. Be a first comment here!