नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के बालाकोट जैसी एक और एयरस्ट्राइक के डर से पीओके में चल रहे आतंकी कैंप्स को बंद करने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव और 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पीओके में स्थित कुछ आतंकी कैंप्स को पिछले कुछ माह में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पाक ने यह कदम तब उठाया है जब भारत की ओर से एक डॉजियर के जरिए लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से पाक पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं सेना प्रमुख जनरल रावत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिया, इस बात की पुष्टि का कोई तरीका नहीं है कि पाकिस्ताने आतंकी कैंप्स को बंद कर दिया है या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि सेना बॉर्डर और एलओसी को सुरक्षित करने के लिए लगातार चौकसी बरत रही है और आगे भी गश्त करती रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!