बहुमत के आंकड़े से दूर भाजपा, किंगमेकर बनी दो सहयोगी पार्टियां

By VNI India | Posted on 4th Jun 2024 | राजनीति
लोकसभा चुनाव 2024

नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के आ रहे नतीजों की तस्वीर जैसे जैसे साफ़ हो रही है, उसे देखकर लग रहा है केंद्र में भाजपा अब अकेले दम पर बहुमत हांसिल करने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे में उसकी सहयोगी दो पार्टिया बिहार से जेडीयू और आंध्र से टीडीपी किंगमेकर की भूमिका में रह सकती है। 

542 लोकसभा सीटों की जारी मतगणना के रुझान में बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए 295 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया. 229 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं बहुमत के लिए 272 सीटों का जादुई आंकड़ा पार करना है। अब तक के सामने आए आंकड़ों की बात करें तो भाजपा 242 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन यहां जो सबसे गौर करने वाली बात यह है कि बिहार और आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन के दल बीजेपी से ज्यादा असरदार साबित हो रही है। पिछले दो चुनाव 2014 और 2019 में बीजेपी ने अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल किया था, लेकिन अगर इस बार बहुमत के आंकड़ों से भाजपा दूर नजर आ रही है। ऐसे में बिहार और आंध्रा के दो दल केंद्र की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बिहार में रुझानों में जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे ही लोक जनशक्ति पार्टी (आर) सभी 5 सीटों पर आगे हैं। हम एक सीट पर बढ़त के साथ आगे है। जबकि आंध्रा प्रदेश में टीडीपी असरदार साबित हो रहा है। कुल 25 सीटों में से तेलुगु देशम पार्टी 16 सीटों पर बढ़त के साथ आगे है, जबकि बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जनसेना 2 सीटों पर आगे है। हालाँकि शुरूआती रुझानों को देख कर अंतिम फैसले का अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा है। दोनों ही पक्षों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं आज शाम तक देश की राजनीती के भविष्य का फैसला हो जायेगा, जब सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित हो जायेंगे। 



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india