आगरा, 28 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एक जानकारी के अनुसार, हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। यहां बिहार से जयपुर की तरफ जा रही सवारियों से भरी टूरिस्ट बस बालू के ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
No comments found. Be a first comment here!