इस घटना का वीडियो देख आप सिहर जायेंगे, लेकिन शुक्र है अंत राहत देगा

By Shobhna Jain | Posted on 22nd May 2017 | विदेश
altimg
नई दिल्ली,२२ मई (वी एन आई) एक समुद्री शेर के समुद्र से अचानक निकल समुद्र तट पर बेफिक्र बैठी एक युवती को अपने जबड़े में जकड़कर पानी में ले जाने का सिहरा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.कनाडा के इस वीडियो में एक युवती समुद्र किनारे पर बेफिक्री से बैठी हुई दिखाई दे रही है, तभी एक समुद्री शेर सी लॉयन समुद्र से मुंह निकालता है और उसे जबड़े में जकड़कर पानी में ले गया. हादसा देख वहा मौजूद सभी लोग सन्न रह गये. 'द वाशिंगटन पोस्ट' की खबर के मुताबिक कनाडा के पश्चिमी तट पर बने डॉक पर लोग समुद्री जीवों को खाने की चीजें दे रहे थे. वहीं मौजूद समुद्री शेर भी लोगों के दिए खाने की चीजों को लपक-लपककर खा रहा था. इसी दौरान एक लड़की किनारे पर बैठी थी, तभी समुद्री शेर पानी से निकला और लड़की को अपने जबड़े में जकड़कर उसे पानी में लेकर चला गया. वहां मौजूद एक हिम्मत वाले शख्स ने पानी में छलांग लगाई और लड़की को समुद्री शेर के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाल लाए.खैरियत यह रही कि इस हादसे में उस शख्स और लड़की दोनों में से किसी को चोट नहीं आई है. माइकल फुजिवारा ) ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. फुजिवारा ने 20 मई को अपने यूट्यूब पेज पर इस वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब तक 5,076,819 बार देखा जा चुका है. फुजिवारा ने बताया कि वे हमेशा डॉक पर जाते रहते हैं. ब्रिटिश कोलंबिया की समुद्री जीव अनुसंधान इकाई के निदेशक एंड्रयू टिट्स ने बताया कि वे हमेशा लोगों को सतर्क करते हैं कि वे समुद्री जीवों के करीब न जाएं. उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि लोग सावधानी नहीं बरतते हैं. इस घटना पर टिट्स ने कहा कि लड़की के कपड़े को समुद्री शेर ने खाने की चीज समझा होगा, तभी उसने उसे लपकने की कोशिश की. मालूम हो कि समुद्री शेर का वजन 610 से 860 पौंड तक होता है. इसकी लंबाई छह फुट तक होता है. समुद्री शेर पहले भी लोगों को इस तरह से निशाना बनाता रहा है.िस तरह के हमले मे युवती और उसे बचाने वाला जिस तरह से सुरक्षित बच गये वह भी अजूबा है

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india