इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 18th Aug 2018 | विदेश
altimg

इस्लामाबाद, 18 अगस्त, (वीएनआई) क्रिकेटर से राजनेता बने और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

गौरतलब है पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को नैशनल असेंबली ने बीते शुक्रवार को सदन में हुए चुनाव में देश का 22वां प्रधानमंत्री चुना है। चुनाव में पीएमएल-एन की तरफ से खड़े हुए शाहबाज शरीफ को हार का मुंह देखना पड़ा है। इमरान की पार्टी 25 जुलाई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

स्पीकर असद कैसर ने शुक्रवार को जब सदन में इमरान के जीतने का ऐलान किया तो वहां मौजूद पीएमएल-एन के सदस्य 'ना मंजूर' चिलाने लगे। जिस समय पीएमएल-एन के सदस्य सदन में हंगामा कर रहे थे, उस समय स्पीकर निर्णय के बारे में जानकारी दे रहे थे। जबकि इमरान खान चेहरे पर एक मुस्कान के साथ अपनी पार्टी के सदस्यों की मुबारकबाद ले रहे थे। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी  सदन में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। इसने पीएमएल-एन को शरीफ को पीएम बनाने के मुद्दे पर समर्थन देने से इनकार कर दिया और वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

पृथ्वी
Posted on 29th Sep 2016
आज का दिन
Posted on 10th Jun 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india