मुंबई, 13 नवंबर, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि जनवरी-फरवरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की आशंका है।
स्वास्थ्य विभाग ने यूरोप में जारी मौजूदा स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर जनवरी-फरवरी में आएगी। वहीं दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र में अधिकारियों को सभी जिले और नगर निगमों में लैब को पूरी तरह से तैयार रखने को कहा गया है।
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि कोरोना वायरस की टेस्टिंग में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी लैब भारतीय चिकिस्ता अनुसंधान परिषद के मानकों पर पूरी होनी चाहिए। इसमें आगे कहा गया है कि डब्लूएचओ के सुझाव के अनुसार टेस्ट के लिए हर जिले में परीक्षण लैब का होना आवश्यक है। इसके आलावा सर्कुलर में इस बार लोगों से कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या और सांस के मरीजों को ध्यान में रखते हुए पटाखों और आतिशबाजी से मुक्त दिवाली मनाने को कहा गया है। साथ ही सर्कुलर में बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने, हाथ धोते रहने और धूम्रपान न करने को भी कहा गया है ।