कोलकाता, 29 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण में देश में जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के 31 मई को समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल में एक जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा है कि सभी पूजा स्थलों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च एक जून से खुल जाएंगे। हालांकि कुछ शर्ते अभी जारी रहेंगी। एक वक्त में 10 से ज्यादा लोग साथ पूजा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर कोई धार्मिक सभा भी नहीं की जा सकेगी।
गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के फैलने के बाद दो महीने से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन है। 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद सभी धार्मिक स्थलों, स्कूल कॉलेजों, मॉल सिनेमा हॉल और तमाम चीजों को बंद कर दिया गया था। वहीं लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है।
No comments found. Be a first comment here!