नई दिल्ली, 30 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स को 8 रन से हराकर आईपीएल-9 का ख़िताब जीता। सनराइजर्स की तरफ से कप्तान वार्नर ने 69 रन की पारी खेली।
2. आईपीएल-9 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को ऑरेंज कैप से नवाजा गया, वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप से सम्मानित किया गया।
3. बीसीसीआई की तकनिकी समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम को मंजूरी दी, साथ ही इस समिति ने रणजी ट्रॉफी में होम एडवांटेज को खत्म कर दिया और दिलीप ट्रॉफी के 2016-17 सत्र का आयोजन डे-नाईट करवाने का फैसला लिया है।
4. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 309/5 रन बना लिए थे, श्रीलंका को पारी की हार टालने के लिए अभी भी 88 रन की जरुरत है।
5. फ्रेंच ओपन में स्पेन की मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना को 6-3, 6-4 से हराकर महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, वहीं भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार फ़्लोरिन के साथ अमेरिकी-कीवी जोड़ी ब्रायन और मार्कस की जोड़ी को 6-2, 7-6, 6-1 से हराया।
6. पैट यंग्स थ्रोअर्स क्लासिक टूर्नामेंट में भारत की डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया ने 62.62 मीटर की दूरी नापकर स्वर्ण पदक जीता और रियो ओलिंपिक का कोटा हासिल किया।