नई दिल्ली, 18 दिसंबर, (वीएनआई) सिख दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को सजा मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ साल पहले ये किसने सोचा होगा कि कांग्रेस के नेताओं को भी सजा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि बीते चार साल में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जो किसी ने नहीं सोचे थे। उन्होंने कहा चार साल पहले ये किसी ने नहीं सोचा था कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेताओं को सजा मिलने लगेगी, लोगों को इंसाफ मिलने लगेगा। ना ही चार साल पहले ये किसी ने सोचा था कि एक दिन हेलीकॉप्टर घोटाले का इतना बड़ा राजदार, क्रिश्चियन मिशेल भारत में होगा, सारी कड़ियां जोड़ रहा होगा। गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बीते सोमवार को 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
No comments found. Be a first comment here!