लखनऊ, 10 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश ने अपनी सरकार के खिलाफ शहरों के नाम बदलने को लेकर मोर्चा खोलते हुए कहा है कि पहले बीजेपी अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मुगलसराय, इलाहाबाद और अब फैजाबाद शहर का नाम बदले जाने को लेकर योगी सरकार अपनों के ही निशाने पर आ गई है।
वहीं भाजपा के सहयोगी और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि भाजपा ने मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदल दिया, उन्होंने कहा कि वह मुगल के नाम पर थे। राजभर ने कहा कि भाजपा के पास राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी मंत्री मोहसिन रजा हैं बीजेपी के 3 मुस्लिम चेहरे, पहले उनके नाम बदलें।
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि ये सभी नाटक उस समय किया जाता है जब पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते हैं, उनका ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जाता है। मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वो किसी और ने नहीं दी हैं। राजभर ने सवाल उठाए कि क्या हम जीटी रोड हटा सकते हैं? लाल किला किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया? उन्होंने कहा कि अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने का नाटक किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!