जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, फेडेरर इतिहास रचने से चूके
लंदन 13 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई )विंबलडन पुरुष सिंगल्स मे आज शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का मुकाबला सात बार के विंबलडन चैम्पियन स्विट्ज़रलैंड के \"फेड एक्सप्रेस\" के नाम से मशहूर 33 वर्षीय रोजर फ़ेडरर से हुआ, रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में फ़ेडरर ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चार सेट तक खिंचे मुक़ाबले में जोकोविच ने उन्हें 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से हरा दिया. यह उनका तीसरा विंबलडन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2011 में राफेल नडाल और 2014 में फेडरर को हराकर खिताब जीता था। रोजर फ़ेडरर का आठवीं बार विंबलडन जीतकर इतिहास रचने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
इस तरह से वह तीन बार विम्बलडन खिताब जीतकर जॉन मैकनरो और बोरिस बेकर जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। 28 वर्षीय नोवाक जोकोविच के खिलाफ 40 मैचों में फेडरर का जीत-हार का रिकॉर्ड अब 2१-19 का हो गया है। ग्रैंडस्लैम में जोकोविच ्ने सात मैच जीते और छह हारे हैं
2014 के चैंपियन जोकोविच ने फ़ेडरर को हावी होने के बहुत कम मौके दिए. पहला सेट टाईब्रेकर तक खिंचा. बिम्बलडन मे अपना 52वां मैच खेल रहे 28 वर्षीय जोकोविच ने अपने से कहीं अधिक अनुभवी और 17 ग्रैंडस्लैम विजेता फ़ेडरर को टाईब्रेकर में 7-1 से हराकर पहला सेट अपने नाम कर लिया.दूसरे सेट में मामला बराबरी का रहा. ये सेट भी टाईब्रेकर तक खिंचा, लेकिन इसमें फ़ेडरर ने जोकोविच को 12-10 से हराकर मैच में वापसी कर ली.
तीसरे सेट में फ़ेडरर पर जोकोविच पूरी तरह हावी रहे. उन्होंने विंबलडन में अपना 89वां मैच खेल रहे फ़ेडरर की सर्विस का करारे फोरहैंड से जवाब दिया और सेट 6-4 से अपने नाम कर मुक़ाबले में 2-1 से आगे हो गए. दूसरी वरीयता हासिल टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके फेडरर वे दसवीं बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुंचे थे ,टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक 17 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके फेडरर जब ऑल इंग्लैंड क्लब पर जोकोविक के खिलाफ उतरें तो उनका मकसद 2012 से ग्रैंड स्लैम में चले आ रहे अपने खिताबी सूखे को समाप्त करना था,
पर तीसरे सेत के बाद फ़ेडरर पर थकान का असर दिखने लगा था. चौथे सेट में अपनी सर्विस तुड़वाने के साथ ही वे बैकफ़ुट पर आ गए और 3-6 से सेट गंवाने के साथ ही ख़िताबी मुक़ाबला भी गंवा बैठे.फ़ेडरर ने पूरे मैच में तीन डबल फॉल्ट्स भी किए.