लखनऊ, 16 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असम में एनआरसी लागू किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहद ही अहम और साहसिक फैसला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए असम एक उदाहरण हो सकता है। सरकार ने एक अहम और साहसिक फैसला लिया है, जिसके कोर्ट के फैसले के बाद लागू किया जा रहा है। मेरा मानना है कि हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री का इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए। इन चीजों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए, वहीं योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एनआरसी को लागू किए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश में इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। गौरतलब है असम में जिस तरह से नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेंस को लागू किया गया और तकरीबन 19 लाख लोगों के नाम इस लिस्ट बाहर कर दिए गए उसके बाद से लगातार इस लिस्ट को लेकर विवाद चल रहा है
No comments found. Be a first comment here!