लखनऊ 29 अप्रैल (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच साधुओं की लगातार हो रही हत्या पर अब राजनीती गर्म हो रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पालघर के बाद यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के ट्वीट पर यूपी के मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र संभाले, यूपी की चिंता ना करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से कहा गया कि, संजय राउत जी,पालघर में हुई संतों की वीभत्स हत्या पर चिंता व्यक्त करने को राजनीति कहने वाली आपकी वैचारिक (कु)दृष्टि को क्या कहा जाए? कुसंस्कारों में 'रक्त स्नान' करती आपकी टिप्पणी,आपके बदले हुए राजनीतिक संस्कारों की परिचायक है। निःसंदेह यही तुष्टिकरण का प्रवेश द्वार है। कार्यालय की ओर से आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उ.प्र. में काननू का राज है। यहां कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है। बुलन्दशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र संभालें,यूपी की चिंता न करें।
गौरतलब है महाराष्ट्र के पालघर में जिस तरह से दो साधुओं की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन करके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस घटना को वीभत्स बताते हुए कहा कि बुलंदशहर के मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं अपील करता हूं कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग ना दें, जैसा कि पालघर की घटना में किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!