नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) केंद्र सरकार द्वारा आज पेश क। किये गए आम बजट 2021 पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बजट को पूंजीपतियों का बजट बताते हुए लिखा, 'बजट: गरीबों के हाथों में नगदी भूल ही जाइए। सरकार अब देश की संपत्ति भी पूंजीपति दोस्तों को सौंप रही है।'
गौरतलब है कि राहुल गांधी सहित पार्टी के कई नेताओं ने बजट 2021 में रेलवे, एयरपोर्ट और बंदरगाहों के निजीकरण की योजनाओं की आलोचना की है। वहीँ केंद्र सरकार के बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सेदारी बिक्री से 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बजट की तारीफ कर रहे हैं वहीं, दूसरी ओर विपक्ष ने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं की आलोचना की है।
No comments found. Be a first comment here!