वाशिंगटन, 10 मार्च (वीएनआई)| व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक उत्तर कोरिया कुछ ठोस कदम नहीं उठा लेता, जिसका उसने वादा किया है।
साराह सैंडर्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक तब तक नहीं हो सकती जब तक कि उत्तर कोरिया कुछ ऐसे ठोस कदम नहीं उठा लेता, जिसके बारे में उसने वादा किया है। प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि ट्रंप और किम जोंग के बीच यह बैठक कब और कहां होगी। हालांकि, दक्षिण कोरिया सरकार ने कहा था कि यह मुलाकात मई से पहले हो सकती है। साराह सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के वादों के आधार पर वार्ता के इस निमंत्रण को स्वीकार किया था। सैंडर्स ने कहा कि वार्ता के लिए किम जोंग का यह निमंत्रण उस पर लगाए गए अधिकतम दबावों का नतीजा है।
No comments found. Be a first comment here!