कोलकाता, 05 मई (वीएनआई) ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान 'फानी' से हुए नुकसान से निपटने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपातकालीन राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से ओडिशा सरकार को 10 करोड़ रुपए तुरंत देने का आदेश दिया है। गौरतलब है चक्रवाती तूफान की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 'फानी' से ओडिशा में 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों प्रभावित हुए जहां राहत और पुनर्वास काम शुरू कर दिए गये हैं, ओडिशा सरकार को इस आपदा से निपटने के लिए देश के अन्य राज्य भी मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!