न्यूयॉर्क, 27 सितम्बर, (वीएनआई) यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली में आज भारत के लिए अहम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उंगा के स्टेज पर आज का अपना भाषण देंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन आज शाम सात बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी का इस वर्ष का उंगा संबोधन इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद इस महासभा का आयोजन हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री फ्रांस से लेकर रूस तक से इस बात का संदेश दुनिया को दे चुके हैं कि कश्मीर, भारत का आतंरिक मसला है और जम्मू कश्मीर राज्य पर लिए गए फैसले का बाहरी सीमा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह दूसरा मौका है जब उंगा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले साल 2014 में उन्होंने इस सभा को संबोधित किया था। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के अलावा आज उंगा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन भी है।
No comments found. Be a first comment here!