नई दिल्ली, 23 अगस्त (वीएनआई)| रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन के रूप में आज एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को नियुक्त किया गया। सप्ताह भर के अंदर दो रेल दुर्घटनाओं के बाद आज रेलवे बोर्ड चेयरमैन पद से इस्तीफा देने वाले ए. के. मित्तल की जगह लोहानी को नियुक्त किया गया है।
एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लोहानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। लोहानी 1980 बैच के इंडियन रेलवेज सर्विस ऑफ मेकैनिकल इंजीनियर्स से संबद्ध रहे हैं। रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इससे पहले बताया कि मित्तल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
इससे पहले बुधवार को ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इस्तीफे की पेशकश की। प्रभु ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने उनसे 'इंतजार' करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया में कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसके 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 74 यात्री घायल हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!